फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर में झपटमार बदमाशों का तांडव कम होता नहीं दिख रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला बिष्टूपुर थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में कहा गया है कि कदमा न्यू रानी कुदर का रहने वाला सरफराज अख्तर कुछ काम से पुराना कोर्ट गया हुआ था. वह कोर्ट किनारे सड़क के बगल में खड़ा था. इस बीच ही बाइक सवा बदमाशों ने उससे मोबाइल की छिनतई कर ली.
यह भी पढ़े : Ghatshila : कुलपति ने किया बलदेवदास संतलाल महिला महाविद्यालय का दौरा, समस्याओं के निदान का दिया भरोसा
पांच दिनों के बाद थाने तक पहुंचा मामला
इधर घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की लिखित शिकायत 11 अगस्त की दो गई थी. इसके बाद अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना के बाद से आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.