• सखी मंडल के सदस्यों के साथ हुई सभा में दीदी बाड़ी योजना और अन्य विकास कार्यों पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बिरनी प्रखण्ड के पंचायत भवन अरारी में शुक्रवार को जन योजना अभियान 2025/26 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (GPTP) के तहत सखी दीदी सखी मंडल के सदस्यों के साथ महिला सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में महिलाओं के बीच दीदी बाड़ी योजना, आम बागवानी, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण, पशुपालन, 15वीं वित आयोग द्वारा किए जाने वाले कार्यों समेत कई अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई. साथ ही ग्राम सभा में इन योजनाओं को पारित भी किया गया. बैठक में महिला सदस्यों ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए, और पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों की गति पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Accident : सिदगोड़ा में यात्रियों से भरा ऑटो पलटा, चालक समेत छह घायल

मुखिया की सराहना और आगामी योजनाएं

समीक्षात्मक बैठक के दौरान पवन यादव ने वर्तमान मुखिया के कार्यकाल को सराहनीय बताया और कहा कि अन्य पंचायतों की तुलना में इस पंचायत में विकास कार्य शत प्रतिशत हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि मुखिया हमेशा पंचायत वासियों के सुख और दुख में खड़े रहते हैं. इस अवसर पर राजकुमार यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, सखी मंडल से कौशल्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, ममता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, पंचायत समिति सदस्य पंकज यादव, पंचायत सचिव टूपलाल रविदास सहित दर्जनों महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version