फतेह लाइव रिपोर्टर
आईआईटी धनबाद की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता पराक्रम 24 का आयोजन 8 मार्च , शुक्रवार से किया जा चुका है. इसमें बीआईटी सिंदरी के प्रतिभागी भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु हिस्सा लेने के लिए धनबाद रवाना हुए . डायरेक्टर माननीय डॉक्टर पंकज राय ने सभी प्रतिभागियों को उत्साह के साथ रवाना किये, इस बड़े अवसर से प्रतिभागी एवम पूरा बीआईटी कैम्पस बहुत गर्व का अनुभव कर रहा है. मौके पर प्रोफेसर आर के वर्मा , प्रोफेसर प्रशांत कुमार , प्रोफेसर दिनेश कुमार , प्रोफेसर राजेश नारायण देव , प्रोफेसर धनेश्वर महतो भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाए दिये एवं इस बड़े अवसर को अपनी प्रतिभा के दम पर अपने नाम करने की नसीहत दी.
आईआईटी आईएसएम धनबाद में पराक्रम 24 का आगाज शुक्रवार 8 मार्च से प्रारंभ हो गया है. जिसमें बीआईटी के वॉलीबॉल टीम , फुटबॉल टीम , बैडमिंटन टीम , एथलेटिक्स टीम , चेयर्स टीम, कराटे टीम , बास्केटबॉल टीम और पावरलिफ्टिंग टीम शामिल होगी.
8 मार्च को हुए प्रतियोगिता में बैडमिंटन छात्र वर्ग में बीआईटी सिंदरी ने नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज को पराजित किया. फुटबॉल छात्र वर्ग में बीआईटी सिंदरी और आसनसोल के बीच ड्रा हुआ. वॉलीबॉल छात्र वर्ग में बीआईटी सिंदरी ने एमिटी विश्वविद्यालय को पराजित किया. वॉलीबॉल छात्रा वर्ग में बीआईटी सिंदरी ने नालंदा इंजीनियरिंग कॉलेज को पराजित किया.