फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































झारखंड में होने वाले विस चुनाव को लेकर काफी जद्दोजद के बाद शनिवार देर शाम अंतत: भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. अगर कोल्हान की बात करें तो यहां दो पूर्व सीएम की पत्नियों को मैदान में उतारा गया है. इनमें अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा को उनकी परंपरागत सीट जगन्नाथपुर सीट दी गई है. इन दोनों उम्मीदवारों का राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियां रही है. वहीं, झारखंड की सबसे हॉट सीट जमशेदपुर पूर्वी पर पूर्व सीएम सह ओढ़िसा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा ललित दास को टिकट दी गई है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि पूर्णिमा राजनीति में थी ही नहीं. झामुमो छोड़कर भाजपा में आए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को उनकी परंपरागत सीट सरायकेला तो उनके बेटे बाबू लाल सोरेन को पहली बार घाटशिला की सीट देकर खुश कर दिया गया है. इसके अलावा भाजपा की सामान्य कार्यकर्ता से चाईबासा नगर परिषद का सफर तय करने वाली गीता बालमुचू को तीन दौर के चुनाव बीतने के बाद सीट दी गई है. वहीं, बहरागोड़ा से दिनेशानंद गोस्वामी. खरसावां से सोनाराम, चक्रधरपुर से शशि भूषण सामद को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है. इसी के साथ ही टिकट बंटवारे की हलचल में विराम में लग गया है. जमशेदपुर पूर्वी में टिकट के कई दावेदारों को भी जोर का झटका धीरे से लगा है. बता दें कि भाजपा केंद्रीय कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में गत 15 अक्टूबर को ही इस पर मोहर लगा दी गई थी, जबकि 19 अक्टूबर को सूची को जारी किया गया.
इन सबका चमका भाग्य, मिली टिकट
इसके अलावा राजमहल से अनंत ओझा, बोरियों से लोबिन हेंब्रम, लिट्टीपाड़ा से बाबूधन मुर्मू महेशपुर से नवनीत हेंब्रम, शिकारीपाड़ा से परितोष सोरेन, नाला से माधव चंद्र महतो, जामताड़ा से सीता सोरेन, दुमका से सुनील सोरनहीं, जामा से सुरेश मुर्मू, जरमुंडी से देवेंद्र कुंवर, मधुपुर से गंगा नारायण सिंह, सारठ से रणधीर कुमार सिंह, देवघर से नारायण दास, पोरैयाहाट से देवेंद्र नाथ सिंह, गोड्डा से अमित कुमार मंडल, महागामा से अशोक कुमार भगत, कोडरमा से नीरा यादव, बरकट्ठा से अमित कुमार यादव, बरही से मनोज यादव, बड़कागांव से रोशन लाल चौधरी, हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद, सिमरिया से उज्जवल दास, बगोदर से नागेंद्र महतो, जमुआ से डॉक्टर मंजू देवी, गांडेय से मुनिया देवी, गिरिडीह से निर्भय कुमार शाहाबादी, बेरमो से रविंद्र पांडेय, बोकारो से विरंची नारायण, चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी, सिंदरी से तारा देवी, निरसा से अपर्णा सेनगुप्ता, धनबाद से राज सिन्हा, झरिया से रागिनी सिंह, बाघमारा से शत्रुघ्न महतो, बहरागोड़ा से डॉक्टर दिनेशांनद गोस्वामी, पोटका से मीरा मुंडा, सरायकेला से चंपई सोरेन, चाईबासा से गीता बालमुचू, मझगांव से बड़कुंवर गगराई, जगन्नाथपुर से गीता कोड़ा, चक्रधरपुर से शशि भूषण सामद, खरसावां से सोनाराम बोदरा, तोरपा से कोचे मुंडा, खूंटी से नीलकंठ सिंह मुंडा, हिजरी से रामकुमार पाहन, रांची से सीपी सिंह, हटिया से नवीन जायसवाल, कांके से जीतू चरण राम, मांडर से सनी टोप्पो,सिसई से डॉ अरुण उरांव, गुमला से सुदर्शन भगत, बिशनपुर से समीर उरांव, सिमडेगा से श्रद्धानंद बेसरम, कोलेबिरा से सूजन जोजो, मनिका से हरि कृष्ण सिंह, लातेहार से प्रकाश राम, पांकी से कुशवाहा शशि भूषण मेहता, डाल्टेनगंज से अलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर से रामचंद्र चंद्रवंशी, छतरपुर से पुष्पा देवी भुइया, हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह, गढ़वा से सत्येंद्र नाथ तिवारी, और भवनाथपुर से भानु प्रताप शाही को प्रत्याशी बनाया गया है.