• भाजपा ओबीसी मोर्चा ने इसे सामाजिक न्याय के लिए ऐतिहासिक कदम बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

केंद्र सरकार द्वारा आगामी जनगणना में जातिगत जानकारी शामिल करने के निर्णय का भाजपा जमशेदपुर महानगर ओबीसी मोर्चा ने स्वागत किया है. मोर्चा के अध्यक्ष सागर राय ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में युगांतकारी कदम बताते हुए कहा कि यह निर्णय दशकों से उठ रही देशव्यापी मांग का उचित सम्मान है. उन्होंने बताया कि भारत में आखिरी बार जाति आधारित जनगणना 1931 में हुई थी और 2011 में सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना (SECC) कराई गई थी, लेकिन उसके जातिगत आंकड़े अब तक सार्वजनिक नहीं किए गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टीएसडीपीएल के नए प्रबंध निदेशक जगजीत सिंह से यूनियन का परिचयात्मक बैठक, यूनियन ने किया स्वागत

सागर राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की भावना को सच्चे अर्थों में साकार करता है. उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की सामाजिक संरचना को समझने और नीति निर्माण को सटीक बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगा, जिससे ओबीसी समाज को उनके वास्तविक आंकड़ों के आधार पर योजनाओं, आरक्षण और प्रतिनिधित्व का लाभ मिल सकेगा. इसे भारत को समतामूलक और न्यायपूर्ण राष्ट्र बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version