• विधायक ने घायलों से की मुलाकात, राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर उठाए सवाल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में शनिवार को हुई बालकनी गिरने की घटना पर तीखा विरोध जताया. उन्होंने इस हादसे के लिए राज्य सरकार और विशेष रूप से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जिम्मेदार ठहराया. विधायक साहू ने घटनास्थल का दौरा कर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रशासन से गंभीर रूप से घायल महिला समेत सभी पीड़ितों को सर्वोत्तम इलाज प्रदान करने की अपील की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से नवप्रसूता महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की भी मांग की, क्योंकि हादसे के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया था.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने पल्लवी पाठक और स्वीटी कुमारी को किया सम्मानित

विधायक ने अस्पताल की जर्जर स्थिति पर जताई नाराजगी

विधायक साहू ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार की नाकामी को उजागर करती है. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी भाजपा नेताओं पर टिप्पणी करने और राजनीति करने में व्यस्त रहते हैं, लेकिन अस्पतालों की स्थिति सुधारने और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का दौरा किया था, लेकिन अस्पताल के जर्जर भवनों की स्थिति पर कोई ध्यान नहीं दिया. विधायक ने यह भी कहा कि यह घटना दर्शाती है कि राज्य सरकार ने मरीजों की सुरक्षा के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राज्य संपोषित उच्च विद्यालय करनडीह में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

घटना की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग

साहू ने अस्पताल के दौरे के दौरान देखा कि कर्मचारियों की लापरवाही भी स्पष्ट थी, नर्सों और अन्य स्टाफ़ की ओर से काम में लापरवाही दिखाई दी, जिससे मरीजों की देखभाल में कोई तत्परता नहीं थी. विधायक ने सरकार से मांग की कि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाए, और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version