फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में ट्रैफिक जांच के दौरान घायल हुए होमगार्ड जवान की मौत पर भाजपा नेता अंकित आनंद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ और पुलिस मुख्यालय को टैग करते हुए लिखा कि सरकार मृतक के परिजनों को ₹1 करोड़ का मुआवजा दे।
आनंद ने कहा कि ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिसकर्मियों को उचित सुरक्षा संसाधन और बैरिकेड की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने इसे मानवाधिकारों से जुड़ा मुद्दा बताते हुए पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि कर्तव्यनिष्ठ जवान की प्राणांत घटना अत्यंत अफसोसजनक है।


