दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी रामदेव बगान में पथराव की घटना में मृतक अतुल सोना के परिजनों से शनिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मिले. उन्होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
दिनेश कुमार ने जिला उपायुक्त से दूरभाष पर वार्ता कर पीड़ित परिवार को अविलंब आर्थिक मुआवजा देने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों के झगड़े के दौरान एक स्थानीय युवक, जो रात में भोजन के बाद टहलने की नियत से बाहर निकला था, अपराधियों का शिकार बन गया. साथ ही, उन्होंने गोलमुरी थाना प्रभारी और डीएसपी नगर से अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी और मामले में गंभीर धाराएं जोड़ने का निर्देश दिया.
दिनेश कुमार ने कहा कि पहले इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था, लेकिन अतुल सोना की इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद इसे हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्होंने मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि रामदेव बगान के पास स्थित पार्क में बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं. इसके लिए जुस्को प्रबंधन को भी संज्ञान लेना चाहिए और पार्क में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करनी चाहिए. असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन को भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.