- जमशेदपुर अक्षेस से सौंदर्यीकरण कराने का किया आग्रह
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर परिसर में स्वामी विवेकानंद स्मृति उद्यान के खराब रख-रखाव और अधूरे कार्यों को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक का ध्यान आकर्षित कराया. उन्होंने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, जमशेदपुर पूर्वी की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा दास साहू और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से सौंदर्यीकरण और आवश्यक सुधार कार्यों के लिए तत्काल पहल करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मरुधर साहित्य ट्रस्ट ने साहित्यिक गोष्ठी का किया आयोजन
अंकित आनंद ने ट्वीट कर बताया कि उद्यान में स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा स्थापित है, लेकिन रख-रखाव और स्वच्छता की स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती से पूर्व उद्यान को दुरुस्त करना चाहिए. उन्होंने झारखंड पर्यटन सूची में भुवनेश्वरी मंदिर के महत्व को रेखांकित करते हुए स्थल के भौतिक निरीक्षण और सौंदर्यीकरण की अपील की. भाजपा नेता ने कहा कि उद्यान को क्रियाशील और आकर्षक बनाने के लिए नियमित देखरेख, लाइटिंग और विस्तार की जरूरत है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को लाभ हो सके.