- सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय सिंह ने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात कर दिया ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह नगर निगम के वार्ड नंबर 6 लखारी में दुर्गा मंडप के पास रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी में पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लखारी मोहल्ला में पाइपलाइन होने के बावजूद दर्जनों घरों में पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे वहां के लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. भाजपा नेता और सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने सहायक उप निर्वाचन आयुक्त नगर निगम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और इस समस्या से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि यह मोहल्ला अनुसूचित जाति बाहुल्य है और लोग दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं. भाजपा नेता ने कहा कि सिटी मैनेजर को कई बार समस्या की जानकारी दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की नई शराब नीति पर जताई चिंता
लखारी के साथ-साथ बोडो क्षेत्र में भी नियमित पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. सहायक उप नगर आयुक्त ने भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दो-तीन दिनों के भीतर इस समस्या की जांच कर समाधान किया जाएगा. गिरिडीह नगर निगम के कमिश्नर से मुलाकात के दौरान भाजपा नेता विनय सिंह के साथ बासुदेव राम चंद्रवशी, राहुल तांती, अमन कुमार समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम से जल आपूर्ति व्यवस्था बेहतर करने की मांग दोहराई.