Jamshedpur.
मानगो में हुई हल्की बारिश ने शनिवार शाम एक बार फिर मानगो नगर निगम की पोल खोल दी. मानगों के उलीडीह के टैंक रोड में नगर निगम के द्वारा बनाए गए नाले की सफाई वर्षों से नहीं हो पाने के कारण स्थानीय लोगों को लाखों का नुकसान हुआ. अचानक नाले का गंदा पानी सभी के घर में प्रवेश कर गया और घरों के कई घरेलू उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए. इस दौरान जिसके पास वैकल्पिक व्यवस्था थी वह घर में ताला लगाकर पलायन कर गए. कीड़े मकोड़े के डर से बच्चे पलंग से नीचे नहीं उतर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर बुला अपने नरकीय जिंदगी से अवगत कराया. बस फिर क्या था दंगा के मामले में दो दिन पूर्व जमानत लेने के बाद स्थानीय जनता के सुख दुख के साथी विकास सिंह फिर चल दिए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को रो-रो कर बताया कि दर्जनों बस्ती वासियों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन हम सभी ने मानगो नगर निगम में दिया है, लेकिन हम लोगों की बातों को नगर निगम अनसुना कर देता है जिसका दुष्परिणाम यह हुआ है कि आज हल्की सी बारिश में हम लोगों की जिंदगी नरकीय हो गई है. मौके में पहुंचे भाजपा नेता ने लोगों को आश्वासन दिया कि आप चिंता ना करें. जल्द नाले की सफाई नहीं हुई तो हम लोग मानगो नगर निगम के कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी के कक्ष में डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम करेंगे. फिर भी बात नहीं बनी तो हम लोग सपरिवार डिमना मुख्य सड़क के बीच सड़क में अपने परिवार के साथ रहेंगे और सड़क में ही भोजन और भजन करेंगे. विकास सिंह ने कहा मानगो गोलचक्कर में मैनेज टेंडर करके संवेदक के साथ 50-50 का पार्टनरशिप में कार्यपालक पदाधिकारी ने रमणीक मानगो का बोर्ड लगाया है और हैंगिंग गार्डन बनाया है. नगर निगम में सारे निविदा प्राकृत राशि से कम से कम 20% कम राशि में निविदा की गई है. लेकिन मानगो गोलचक्कर का काम प्राकलित राशि में सभी संवेदको को डराकर कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने पार्टनर को आवंटित किया था. विकास सिंह ने कहा लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए मानगो गोलचक्कर में रमणीक मानगो लिख गया है. नाले की सफाई पूर्णता नहीं हुई तो विकास सिंह ने कहा दिन के उजाले में रमणीक मानगो का बोर्ड उखाड़कर उलीडीह के टैंक रोड में लगाने का काम करेंगे. स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक सह सूबे के स्वास्थ्य मंत्री की आलोचना करते हुए कहा कि जितना मंत्री जी लोगों को फ्लाईओवर के नाम में बेवकूफ बनाने में परिश्रम किए. उतना परिश्रम अगर इस नाले की सफाई में करते तो आज लोगों का यह हाल नहीं होता. मौके पर मुख्य राहुल संघी, राकेश पोद्दार, विनोद संघी, राम अवतार सिंह ,शिव कुमार सिंह, टीटू डे, राकेश मिहिर , नलिन डे ,मिट्ठू पोद्दार, पीयाली डे ,आशीष दे ,रमेश पोद्दार ,संजय घटक, पोद्दार सहित बस्तीवासी एकत्रित थे.

