• बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास हुए शामिल
  • संपर्क और संवाद के जरिये लोगों को बनाएं पार्टी का सदस्य
  • सामाजिक समरसता और स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बने हमारा सदस्यता अभियान

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संचालित सदस्यता अभियान को और अधिक प्रभावी एवं गति प्रदान करने के उद्देश्य से सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई. भाजपा जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले वरिष्ठ नेताओं और जिला के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संर्पक और संवाद के जरिये लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedapur : भाजपा से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें: काले 

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है. इसके लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया जाए. कार्यकर्तागण लोगों के बीच जाकर उन्हें भाजपा की नीतियों और देशहित के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता से अवगत कराएं. श्री दास ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल संख्या बढ़ाना नहीं है, बल्कि हर सदस्य को पार्टी की विचारधारा से जोड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है. हमारा यह अभियान सामाजिक समरसता और स्वच्छ राजनीति का प्रतीक बने. इस दिशा में हम सबको कार्य करना है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दुर्गा दास दत्ता मेमोरियल ट्रस्ट के स्वास्थ्य शिविर में 330 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर एवं समर्पित भावना के साथ कार्य करने की अपील की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सदस्यता अभियान के तहत आगामी 20 जनवरी तक वृहद सदस्यता अभियान चलाकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा को पूरे झारखंड में एक मिसाल बनाया जाएगा. इसके लिए बस्ती क्षेत्रों, कॉलेजों, बाजारों और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष सदस्यता कैंप लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके. इस दौरान बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह और धन्यवाद ज्ञापन बारीडीह मंडल अध्यक्ष जीवन साहू ने किया. इस अवसर पर चंद्रशेखर मिश्रा, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, पप्पू सिंह, अप्पा राव, सुरेश शर्मा, युवराज सिंह, विकास शर्मा, सूरज सिंह, बबलू गोप, जीवन साहू, श्रीराम प्रसाद, अमित अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह समेत कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version