फतेह लाइव, डेस्क.
बिहार के पटना के बांकीपुर के भाजपा विधायक नितिन नबीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में नये राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नितिन नबीन को बधाई दी. पीएम ने कहा कि पार्टी में नितिन नबीन उनके बॉस हैं और वे खुद एक कार्यकर्ता हैं.
भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के औपचारिक ऐलान का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र और भाजपा की परंपरा के तहत आज से नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं. मैं पीएम जरूर हूं, लेकिन पार्टी के अनुशासन और व्यवस्था में वह मेरे अध्यक्ष हैं और मैं उनका एक समर्पित कार्यकर्ता. नितिन नबीन का चयन भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर गया है.
वे भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं और खास बात यह है कि वे इस पद को संभालने वाले अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. संगठन में उनकी ऊर्जा और कार्य की बेहतरी को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके साथ ही, नितिन नबीन बिहार से निकलकर सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के इस सर्वोच्च पद पर बैठने वाले पहले बिहारी नेता बन गए हैं.
उनके इस सफर ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा में एक जमीन से जुड़ा कार्यकर्ता अपनी मेहनत के दम पर शीर्ष तक पहुंच सकता है.बतौर अध्यक्ष नितिन नबीन ने कहा, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा को मिला सम्मान है.भाजपा के कार्यकर्ता कुछ नारों को जनसंघ के समय से गढ़ते थे- राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेगा. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वह समय देखा, जब अयोध्या में राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हुआ. जम्मू-कश्मीर की जनता ने धारा 370 से मुक्ति का दौर देखा. जब हम श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा लहराते हुए देखते हैं, तो गर्व की अनुभूति होती है.
