Jamshedpur.
सांसद विद्युत बरण महतो मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के आवास पर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी की अध्यक्षता में भाजपा सांसदों की आयोजित बैठक में शामिल हुए. उक्त बैठक में भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न संगठनात्मक पहलुओं पर चर्चा हुई एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.

