- हादसे के बाद पीड़ित परिवारों के लिए राहत कार्य जारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के साकची कोर्ट गोलचक्कर के पास 11 मई को हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार मोहित सोरेन और सुबेदार प्रसाद की मृत्यु हो गई थी. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा ने तुरंत संज्ञान लिया और पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए पहल की. शुक्रवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा और ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू ठाकुर के संयुक्त प्रयास से मृतक मोहित सोरेन की दो पत्नियों को क्रमशः ₹50,000 और ₹65,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. वहीं, सुबेदार प्रसाद के परिजनों को ₹1,00,000 की राहत राशि दी गई. भाजपा नेताओं ने प्रशासन और वाहन मालिक से संपर्क कर उचित मुआवजा दिलाने के लिए भी कदम उठाए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का होगा भव्य आयोजन, प्रदेश व राष्ट्रीय नेता करेंगे संबोधन
सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए प्रशासन की भूमिका
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि भाजपा परिवार हमेशा शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें न्याय व सहायता दिलाना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस पहल को भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा के संज्ञान में आने के बाद गंभीरता से लिया गया, जिससे पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मिल सकी.