- संगठन विस्तार और सरकार की विफलताओं को लेकर बनी रणनीति
- चतरा सांसद कालीचरण सिंह और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने पार्टी कार्यकर्ताओं को किया प्रेरित
- केंद्र की योजनाओं की दी जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत जमशेदपुर पश्चिम और जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रों में भव्य सम्मेलन का आयोजन हुआ. कदमा स्थित तरुण संघ में पश्चिम विधानसभा का सम्मेलन आयोजित हुआ, जबकि जुगसलाई विधानसभा का आयोजन पटमदा स्थित ग्राम सांसद भवन में किया गया. दोनों सम्मेलनों में जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता रही. पश्चिम के सम्मेलन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज और जुगसलाई में चतरा सांसद कालीचरण सिंह बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए. सम्मेलनों में बड़ी संख्या में सक्रिय सदस्य, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सुधांशु ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा केवल एक पार्टी नहीं, बल्कि विचारधारा का नाम है, जो राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ट्रैफिक समस्या के खिलाफ आंदोलन को तैयार आजसू पार्टी, जल्द सड़कों पर उतरेगी पार्टी
भाजपा कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क और संवाद के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का आह्वान
जुगसलाई विधानसभा सम्मेलन में सांसद कालीचरण सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं ने गरीबों, किसानों और मध्यमवर्गीय परिवारों की जिंदगी में बड़ा बदलाव लाया है. उन्होंने झारखंड की हेमंत सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार, अवैध खनन और बेरोजगारी पर भी तीखा हमला बोला. ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की नाकामी को उजागर करते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और भाजपा ही राज्य को स्थायित्व दे सकती है.
इसे भी पढ़ें : Patna : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी को किया गया सम्मानित
केंद्र की योजनाओं से बदली आमजन की ज़िंदगी, झामुमो सरकार पर जमकर बरसे सांसद
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सम्मेलन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि राज्य में युवाओं का भविष्य अंधकार में है, परीक्षा में पेपर लीक होना आम बात हो गई है और सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है, चाहे वह शिक्षा, रोजगार हो या कानून व्यवस्था. भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद ने संगठनात्मक शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता न तो परिवारवाद से आया है और न ही जाति या धर्म के नाम पर खड़ा हुआ है, वह राष्ट्रसेवा से प्रेरित है. संजीव सिन्हा और राजीव सिंह ने पश्चिम के सम्मेलन में मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि जुगसलाई में यह जिम्मेदारी जितेंद्र राय और प्रदीप महतो ने निभाई.
इसे भी पढ़ें : Patna : भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के जन्मदिन समारोह में जुटे सितारे, रवि शंकर तिवारी ने किया सम्मानित
हेमंत सरकार युवाओं को दे रही सिर्फ धोखा, भाजपा ही दे सकती है स्थायी समाधान
सम्मेलन के उपरांत सांसद कालीचरण सिंह ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर गांव में चौपाल कार्यक्रम भी किया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य आमजन को सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन देना है. इस कार्यक्रम में भी सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सहित कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही. कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे संगठन के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे और जन-जन तक केंद्र सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे.