फतेह लाइव, रिपोर्टर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार दिवस के अवसर पर बिहार और झारखंड की साझा संस्कृति और परंपराओं को मनाने के लिए 27 मार्च को बिस्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया है. यह समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “वसुधैव कुटुम्बकम” के संकल्प को मूर्त रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन का उद्देश्य बिहार और झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर को उत्सव के रूप में प्रस्तुत करना और राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाना है. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और बिहार विधान परिषद के सदस्य बबलू गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : झारखंड में मानसिक रोगों के बढ़ते मामलों पर चिंता, 11.6% लोग प्रभावित

स्नेह मिलन समारोह में प्रवासी बिहारी समाज के योगदान पर विशेष ध्यान

इस आयोजन में प्रवासी बिहारी समाज के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जो अपने घर से दूर रहकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान से समाज को समृद्ध कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रवासी समाज के प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर दोनों राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. बिहार और झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वादिष्ट सहभोज भी होगा, जिसमें दोनों राज्यों के पारंपरिक व्यंजन प्रस्तुत किए जाएंगे. भाजपा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने बताया कि समारोह में बिहार और झारखंड के रीति-रिवाजों को मनाने के साथ-साथ, एनडीए सरकार की उपलब्धियों और आगामी विधानसभा चुनावों में प्रवासी समाज की भूमिका पर भी विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा, इस आयोजन में दोनों राज्यों के बीच साझा इतिहास और संस्कृति के मजबूत संबंधों को महसूस किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version