फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मुसाबनी प्रखंड के पूर्वी मुसाबनी निवासी और कोषाध्यक्ष मोहम्मद कल्लू खान का घर बीते दिनों आए तेज आँधी-तूफान के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे चिंतित थे. जब इस बात की जानकारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत को मिली, तो उन्होंने तुरंत पहल करते हुए मंत्री रामदास सोरेन को पूरे मामले से अवगत कराया. मंत्री के निर्देश पर घाटशिला के फुलडूंगरी स्थित झामुमो पार्टी कार्यालय में कल्लू खान को तिरपाल प्रदान किया गया.

इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य कान्हू सामंत ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का हर कार्यकर्ता गरीबों, पीड़ितों और ज़रूरतमंदों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी का मूल उद्देश्य ही समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है.

इस मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की और झामुमो नेताओं के त्वरित प्रयास की प्रशंसा की. यह घटना बताती है कि ज़मीनी स्तर पर जब राजनीतिक प्रतिनिधि संवेदनशीलता दिखाते हैं, तो समाज में विश्वास और भरोसा मजबूत होता है.

मदद प्रदान करने के दौरान झामुमो नगर अध्यक्ष विकास मजूमदार, कार्यालय सचिव अंकुर कावरी, अभि शर्मा, सोमई सोरेन, भगत हांसदा, जितेन दास समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version