2025 से 2028 तक का होगा कार्यकाल, कहा – पूर्व की तरह सभी को साथ लेकर चलूंगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान पद के लिए रविवार को सर्वसम्मति से परमजीत कौर को दोबारा प्रधान चुन लिया गया. उनका कार्यकाल 2025 से 2028 तक का होगा. प्रधान चुने जाने के बाद उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में जैसे सभी के सहयोग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया. वैसे ही सभी को साथ लेकर गुरु घर की सेवा जारी रखूंगी. बता दें कि परमजीत कौर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा में भी सहायक महासचिव की जिम्मेदारी निभा रही है.
इस मौके पर महासचिव बलविंदर कौर, चेयरमैन गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष त्रिपता कौर, सलाहकार सह ऑडिटर जसविंदर कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, सोनी कौर, राजवंत कौर, जिंदर कौर, राज कौर, सुखविंदर कौर, मंजीत कौर, गुरमीत कौर (स्वीटी), बेवी कौर, रीटा कौर, आशा कौर आदि ने अपनी सर्वसम्मति प्रदान की. इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, रंजीत सिंह मठारू, सविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, कीर्तनी मनप्रीत सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान तरणदीप सिंह, अमन, बॉबी, आकाश आदि काफी संख्या में संगत उपस्थित थी.