फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

भारतीय जनता पार्टी की जिला संगठन मंत्री गीता मुर्मू गुरुवार को सबर बहुत क्षेत्र रामचंद्रपुर पहुंची. यहां सबरों की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की. कहा कि एक तरफ प्रदेश की सरकार उत्थान की बात करती है, लेकिन रामचंद्रपुर गांव में न ही शिक्षा के नाम पर और न ही चिकित्सा के नाम पर कोई काम अभी तक हुआ है.

इसके अलावा गांव में रोजगार की स्थिति भी बहुत ही खराब है, जिसके कारण यहां रह रहे सबर परिवार बहुत ही नरकीय जीवन जी रहे हैं. उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की. गीता मुर्मू ने कहा कि गांव में 30 से 40 की संख्या में घर है जो बहुत ही जर्जर पूर्ण स्थिति में है. इसके अलावा गांव में आंगनबाड़ी की भी व्यवस्था नहीं है. उन्होंने हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version