• रघुवर दास और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी नागरिकों को जिले से बाहर करने की उठाई आवाज़

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी और प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए. प्रदर्शन की शुरुआत साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से हुई, जहां से कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया और “पाकिस्तानियों भारत छोड़ो, पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी तख्तियां थामी थीं, जिससे उनके आक्रोश का स्पष्ट संकेत मिल रहा था.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय समिति का किया विस्तार, रामदास सोरेन बने केंद्रीय उपाध्यक्ष

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए पहलगाम हमले पर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आतंकवादियों द्वारा 27 निर्दोष नागरिकों की हत्या पूरी दुनिया में मानवता पर कलंक है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से जुड़े नागरिकों को भारत से बाहर करने का आदेश दिया है, और उसी के तहत जमशेदपुर में पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने की मांग की जा रही है. रघुवर दास ने इस दौरान राज्य में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के बढ़ते खतरे पर भी चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल वोट बैंक की राजनीति के तहत इन घुसपैठियों को संरक्षण दे रहा है, जिससे राज्य की आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को नुकसान हो रहा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur/Potka : आठ दिवसीय 17वां रामकृष्ण कथामृत उत्सव 7 जुलाई से 14 जुलाई तक होगा आयोजित

सांसद विद्युत महतो और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने भी इस मामले में अपना गुस्सा व्यक्त किया. महतो ने कहा कि पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हाथ है, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में एक भी पाकिस्तानी नागरिक को स्वीकार नहीं किया जाएगा. डॉ. गोस्वामी ने भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर कड़ा बयान दिया और भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस मामले में प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करें. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इस मामले में ढिलाई बरती तो वे सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version