फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल और गणेश सरदार के नेतृत्व में मंगलवार को पोटका अंचल सह ब्लॉक आफिस में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ताला जड़ दिया है. इस कार्यक्रम के बाद एक सूत्री मांगपत्र मुख्यमंत्री के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया. भाजयुमो ने इन मांगों का शीघ्र समाधान नहीं होने पर अगले चरण में ब्लॉक में कामकाज ठप कर देने की चेतावननी दी है. मौके पर युवाओं के आंदोलन को हौंसला बढ़ाने पहुंचे सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अमित, गणेश सरदार, व्यापक भ्रष्टाचार सिर्फ पोटका में ही नहीं पूरे झारखंड के हर ब्लॉक में हो रहा है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बारीनगर मोहर्रम कमेटी की बैठक में शांतिपूर्ण पर्व मनाने पर जोर

साधारण ग्राम आदमी को सात से दस हजार देना पड़ता है. अबुआ आवास में 20-22 हजार, कंप्यूटर में नाम चढ़ाने के लिए चढ़ावा देना पड़ता है. हजारों ट्रक बालू का चोरी धड़ल्ले से हो रहा है. उसे नहीं देखा जा रहा, जबकि एक आध ट्रक किसी गरीब का घर बनाने के लिए जा रहा है उसका ऊपर केस हो जा रहा है. भ्रष्टाचार सरकार को उखाड़ फेंकने और जनता को सतर्क करने के लिए भाजयुमो ने ताला मारा है.

यह आगाह करते हैं कि यह छोटा मोटा टेलर है भविष्य में हजारों आदमी आकर पूरा कामकाज ठप करायेंगे. झारखंड का मान और स्वाभिमान खुलेआम बिक्री होने नहीं देंगे और वर्तमान सरकार को आह्वान करते हैं कि साढ़े चार साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. आने वाले समय में भाजपा को लाना है. सरकार को आईना दिखाने के लिए यह तालाबंदी की गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version