फतेह लाइव, रिपोर्टर

बुधवार को गिरिडीह अंबेडकर चौक में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन संघ के बैनर तले जरुरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अशोक वर्मा ने कहा कि गिरिडीह में गरीबों की सेवा करना यूनियन कि पहली प्राथमिकता है तथा दूसरा प्राथमिकता गिरिडीह को प्रदूषण मुक्त बनाना है. इस अभियान में गिरिडीह वासियों का भरपूर सहयोग चाहिए क्यों कि आज गिरिडीह में दर्जनों गांव प्रदूषण के चपेट में आने के कारण वहां के बच्चे अपंग हो रहे हैं. वहां के लोग दम्मा टीवी से ग्रस्त हो रहे हैं इस पर गिरिडीह जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि गिरिडीह को प्रदूषण मुक्त करने की पहल जल्द करें नहीं तो उग्र आंदोलन के लिए यूनियन बाध्य होगा. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथी डाक्टर गुणवत सिंह मोंगिया, विनय सिंह, गोविंद मंडल, केंद्रीय सचिव महेंद्र भुइयां, नंदलाल मल्हा, सनातन सदानंद परमेश्वर एवं साथी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आईजी अखिलेश झा एवं एसएसपी कौशल किशोर ने दिया आश्वासन, थाना से शिकायतकर्ता को मिलेगी रिसीविंग कॉपी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version