फतेह लाइव रिपोर्टर
नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर द्वारा पोटका प्रखंड में समूह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-2025 का आयोजन चांदपुर गांव में संपन्न हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चांदपुर की पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार उपस्थित हुए. मंजू सरदार ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र का वितरण अपने हाथों से किया. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल के साथ-साथ वर्तमान में खेल में होने वाले झारखंड सरकार द्वारा योजनाओं के बारे में विशेष जानकारी दी. कहा कि आप सभी खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं. विशिष्ट अतिथि उत्तम कुमार सिंह ने भी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये.
इसे भी पढ़ें : Rajsthan/Jamshedpur : साहित्य सागर के वार्षिक समारोह में जमशेदपुर के युवा कवि-कवियत्री हुए सम्मानित