- रामनवमी पर भाईचारे का अनोखा जश्न: महावीर क्लब में खेल प्रदर्शन से गूंजा एकता का संदेश
फतेह लाइव, रिपोर्टर


घाटशिला के मऊभंडार स्थित बी-ब्लॉक महावीर क्लब अखाड़ा में रामनवमी के अवसर पर एक अद्भुत भाईचारे की मिसाल देखी गई. जहां एक ओर कुछ स्थानों पर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्रयास हो रहे थे, वहीं दूसरी ओर इस अखाड़े में हिंदू-मुसलमानों ने मिलकर खेल का प्रदर्शन किया और धार्मिक एकता का संदेश दिया. नवमी मिलन समारोह में विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ आए और लाठी, तलवार जैसे पारंपरिक खेलों का शानदार प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिन्होंने आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा दिया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में पानी की समस्या का समाधान, 8 अप्रैल से फिर शुरू होगी जलापूर्ति
इस कार्यक्रम में बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, शौर्य चक्र से सम्मानित एक्स वारंट ऑफिसर मो जावेद, सर्कल इंस्पेक्टर बैजनाथ कुमार, ओपी प्रभारी पंकज कुमार समेत कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे. इसके अलावा, मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी जैसे शेख आज़ाद, हुसैन अंसारी, मो फिरोज और अन्य धार्मिक नेताओं ने भी इस अवसर पर भाग लिया. इसके साथ ही महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्ता और चर्च कमेटी के टोनी सोलोमन जैसे समाजसेवी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Potka : हैसड़ा हरि मंदिर में राधे कृष्ण मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा आयोजन
समारोह का मुख्य आकर्षण लाठी और शस्त्रों के साथ खेल का प्रदर्शन था, जिसमें अखाड़े के उस्तादों और पदाधिकारियों ने अपनी कुशलता से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर एकता, शांति और भाईचारे का संदेश दिया. यह आयोजन न केवल धार्मिक समरसता का प्रतीक बना बल्कि इसने यह भी साबित किया कि प्यार और एकता किसी भी धार्मिक सीमा को पार कर सकती है.