फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला महाविद्यालय में संविधान दिवस पर 26 नवंबर को वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. इसमें रक्तदान करने तथा सफल रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों, पूर्व छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों से अपील किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान मुहिम का हिस्सा बन महादान का भागी बनें. रक्तदान के लिए जागरूकता फैलाने और प्रेरित करने के लिए कॉलेज में एनसीसी और एनएसएस के कैडेट्स एवं वॉलिंटियर्स के द्वारा पोस्टर्स और बैनर बनाकर प्रचारित किया गया. एक रैली निकालकर कक्षाओं, परिसर में और सड़क पे प्रचारित-प्रसारित किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जनता का निर्णय सहर्ष स्वीकार है, लोकतंत्र में जनता ही मालिक है – डॉ. अजय

प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि भीबीडीए के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. रक्त संग्रह करने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम आएगी. इसके संयोजन का दायित्व प्रोफेसर इंदल पासवान को दिया गया है. रक्तदान शिविर के संयोजक प्रो इंदल पासवान ने विद्यार्थियों सहित आम नागरिकों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में कॉलेज परिसर आकर रक्तदान करें तथा रक्तदान करने वालों का हौसला अफजाई करें. प्रोफेसर इंदल पासवान ने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन में कई संस्थाएं और समाज के लोगों से सहयोग मिल रहा है. जिसमें अभियान फॉर ए बेटर टुमारो, पूर्व सैनिक परिषद, एचडीएफसी बैंक घाटशिला, समाजसेवी सत्यनारायण जैन, निर्मल झुनझुनवाला, रक्तदान अभियानी स्वपन कुमार महतो, शौर्य चक्र मोहम्मद जावेद, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि शामिल हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version