बुरुडीह के पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम के नेतृत्व में युवा प्रचार प्रसार में जुटे
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदिम जुवान जुमिद गांवता गम्हरिया और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 10 अक्टूबर को गम्हरिया प्रखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सालमपाथर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर प्रातः 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। यह जानकारी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर 75 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता राजेश मार्डी ने दी है।
उन्होंने बताया कि पूरे कोल्हान क्षेत्र में रक्तदान करते हुए हमारी सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार का यह “गोल्डन जुबली” रक्तदान शिविर होगा और इसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित सह पूर्व मुखिया सोखेन हेम्ब्रम के नेतृत्व में स्थानीय युवा इस शिविर की तैयारी में जुट गए हैं और विभिन्न गांवो में जाकर इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। शिविर का विधिवत् उद्घाटन बोड़ो पीड़ पारगाना बाबा नंदलाल टुडू करेंगे और साथ में गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा की माता कापरा हांसदा और पिता सुगदा हांसदा भी बहरागोड़ा क्षेत्र से शिरकत करेंगे।
वीवीडीए के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड सेंटर की टीम रक्त संग्रह करेगी। कुल 150 युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रचार में मुख्य रूप में सीताराम हेम्ब्रम, राजेश मार्डी, शंभू टुडू, सुधीर किस्कू, रायसेन टुडू, गणेश टुडू, समीर टुडू, धनीराम हांसदा, लक्ष्मण टुडू, दुर्गा सोरेन, संग्राम टुडू, बलराम सोरेन, शिकर मुर्मू आदि शामिल थे।