फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदिवासी मार्शल समिति, निश्चितपुर और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सौजन्य से लगातार दुसरी बार पश्चिम सिंहभूम के मंझारी प्रखंड के अपग्रेड उच्च विद्यालय, पिलका में रक्तदान शिविर का आयोजन 21 दिसंबर को किया जाएगा।
शिविर के मुख्य संयोजक ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी और छोटे कुंटिया ने बताया कि जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से यह शिविर प्रातः 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा।
शिविर का विधिवत् उद्घाटन झामुमो के स्थानीय मझगाँव विधायक निरल पूर्ती के द्वारा किया जाएगा। रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति सम्मान पत्र के साथ साथ विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा। समिति के सदस्य संदीप हेम्ब्रम, सिदिऊ हेम्ब्रम, श्रीराम सोरेन, चंद्र मोहन बिरूआ, सोमरा बास्के आदि इस रक्तदान शिविर की तैयारी में लगे हुए हैं।


