• ग्रामीणों को विभिन्न विधिक मुद्दों पर जागरूक किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के निर्देश पर जागरूकता मोबाइल वैन सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के डांगर गांव पहुंची. डालसा टीम ने ग्रामीणों को विभिन्न विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी. इस दौरान पीएलवी निताई चन्द्र गोराई, नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल और सुजय दत्ता ने बाल विवाह, बालश्रम, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, डायन प्रथा, शिशु प्रोजेक्ट, पेंशन योजना आदि मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कदमा गणेश पूजा मैदान में 26 मार्च से शुरू होगा डिज्नीलैंड फेयर

जागरूकता अभियान के दौरान मोबाइल वैन बड़तल, जुगीघर, सूतीहुलि, चिमटी सहित अन्य गांवों में गई. ग्रामीणों ने डालसा टीम से अपनी समस्याएं साझा की और समाधान के उपाय जाने. साथ ही उन्हें डालसा कार्यालय और बोड़ाम प्रखंड में चल रहे लीगल एड क्लीनिक से संपर्क करने की सलाह दी गई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version