फतेह लाइव, रिपोर्टर
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने बोड़ाम प्रखंड स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य सदन में उठाया. विधायक ने बताया कि इस विद्यालय की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति 2016 में मिली थी, और 2018 में निर्माण कार्य शुरू किया गया था. लेकिन संवेदक द्वारा काम ठीक से और समय पर न किए जाने के कारण 2024 में संवेदक को टर्मिनेट कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : लघु पत्रिका का चौथा पुस्तक मेला संपन्न, सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया
विधायक ने सरकार से स्कूल निर्माण की शीघ्र शुरुआत की मांग की
इसके बाद कोई नया संवेदक नियुक्त नहीं किया गया, जिससे विद्यालय का निर्माण कार्य रुक गया है. इस कारण गरीब बच्चियों को सुन्दरनगर, जमशेदपुर स्थित कस्तुरबा गांधी विद्यालय में दाखिला लेना पड़ता है, जहां सीमित सीटों के कारण कई बच्चियाँ दाखिला नहीं ले पातीं. विधायक ने इस विद्यालय के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की अपील की है, ताकि बोड़ाम प्रखंड की गरीब बच्चियाँ अपनी शिक्षा पूरी कर सकें.