- तेनुघाट में बकरीद पर मुस्लिम समुदाय ने उत्साह के साथ मनाया त्योहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट (बोकारो) में शनिवार को मुसलमानों के पवित्र त्यौहार बकरीद को लेकर विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा की गई और अमन चैन व शांति के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई. इस दौरान बोकारो के पेटरवार के उपायुक्त अजय नाथ झा, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, एवं पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो ने मस्जिद टोला, लुकैया सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर त्योहार की तैयारियों का जायजा लिया. सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर मस्जिद पहुंचे, जहां बच्चों समेत सभी ने बड़ी श्रद्धा के साथ नमाज अदा की. नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ. पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा और पुलिस बल भी पूरे त्योहार के दौरान तैनात रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी गुरुद्वारा में हंगामा, प्रधान तारा सिंह ने दिया इस्तीफा, देखें – Video
मस्जिदों में शांति और भाईचारे का संदेश
उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस अवसर पर बकरीद की सभी को शुभकामनाएं दीं और लोगों से त्योहार भाईचारे और शांति के साथ मनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर पर सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश देना बेहद जरूरी है. इस दौरान मुखिया निहारिका सुकृति, समाजसेवी मो. मुमताज अंसारी, थाना प्रभारी राजू मुंडा, इरफान अंसारी, मो इकराम, बबलू समदानी सहित कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे. सभी ने मिलजुल कर त्योहार मनाने का संकल्प लिया.