• प्रबंधन की लापरवाही और सेफ्टी नियमों की अनदेखी के कारण हुआ हादसा
  • परिवार को तत्काल मुआवजा की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

बोकारो थर्मल में गुरुवार 10 अप्रैल को एक दर्दनाक हादसे में ठेका मजदूर अशोक भुईयाँ की मौत हो गई. मृतक बोकारो थर्मल के जरवा बस्ती का निवासी था और दुर्घटना के समय वह डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में काम कर रहा था. मजदूरों का कहना है कि यह हादसा प्रबंधन की लापरवाही और सेफ्टी ऑफिसर की गैरमौजूदगी के कारण हुआ है. कई बार ऐसी घटनाएं यहां हो चुकी हैं, लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मजदूरों का आरोप है कि असुरक्षित तरीके से काम कराया जाता है और इसके कारण मजदूरों की जान जा रही है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : 12 अप्रैल को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन

मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया

घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और मजदूर मौके पर एकत्रित हुए और प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. उनका कहना है कि मृतक के परिवार में चार छोटे बच्चे हैं और अब उनका पालन-पोषण किस प्रकार होगा. ग्रामीणों ने मांग की है कि अशोक भुईयाँ के परिवार को तुरंत मुआवजा और नियोजन मिले, जैसे हाल ही में बोकारो स्टील प्लांट के मजदूरों को दिया गया था. वे यह भी चेतावनी दी कि यदि मुआवजा और अन्य मदद नहीं मिलती है तो वे शव को नहीं हटने देंगे और विरोध जारी रखेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version