फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बोकारो जिला प्रशासन ने बार-बार आदेश के बाद भी शस्त्र जमा करने में लापरवाही बरतने वाले शस्त्रधारकों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीसी विजया जाधव ने गुरुवार को ऐसे 110 शस्त्र धारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. डीसी ने यह कार्रवाई जिला स्क्रिनिंग कमेटी की अनुशंसा पर संज्ञान लेते हुए की है. इस बाबत सभी संबंधित शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को जिला सामान्य शाखा से अलग-अलग आदेश पत्र जारी किया गया है. आदेश पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त संपन्न कराने के लिए जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपना शस्त्र संबंधित थाना, बोकारो पुलिस केन्द्र या शस्त्र दुकान में जमा करने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि आर्म्स रूल 1959 की कंडिका 17 की उप कंडिका 3 (B) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 110 शस्त्र अनुज्ञप्तियों को रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Breaking : बारीडीह गुरुद्वारा कमेटी भंग, सीजीपीसी ने ली कमान

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version