झुंड से भटका हाथी, दहशत में लोग
फतेह लाइव रिपोर्टर
ललपनिया थाना क्षेत्र में हाथी के द्वारा जमकर उत्पात मचाने की खबर आ रही है.हाथी ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को कुचल कर बेरहमी से मार डाला. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम हो गया.
बोकारो प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) रजनीश कुमार के मुताबिक हाथी ने सबसे पहले सुबह करीब सात बजे 60 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. उसके बाद दूसरे गांव में दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल किया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत की खबर है.
मृतकों की पहचान सोनू मांझी (60), मंजरी देवी (30) और सुहानी हेम्ब्रम (24) के रूप में की गई.
उन्होंने कहा, मांझी कहीं जा रहे थे, इस दौरान हाथी ने उनपर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि हाथी शनिवार रात अपने झुंड से अलग हो गया था, जिसके कारण आक्रामक हो गया। हम हाथी को उसके झुंड से दोबारा मिलाने की कोशिश कर रहे हैं।