फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के बोकारो में गुरुवार को दिनदहाड़े एक लोहा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शंकर रवानी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 9 में बाइक और कार सवार अपराधियों ने लोहा कारोबारी शंकर रवानी की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी।
यह भी पढ़े : NEET Paper Leak: SC में NEET पर अहम सुनवाई आज, CBI को मिली बड़ी सफलता, तीन डॉक्टर गिरफ्तार
घटना के बाद कारोबारी को लहूलुहान स्थिति में बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह कार और बाइक सवारों ने लोहा व्यापारी शंकर रवानी पर हमला किया। सेक्टर 9 इलाके में रवानी पर गोली चलाई गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।