- दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. बारहवीं कक्षा में साइंस संकाय के रजनीश कुमार ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुष कुमार ने 88.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, कॉमर्स संकाय में खुशबू कुमारी ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : तिसरी में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु सेविका और सहिया की ट्रेनिंग संपन्न
शत प्रतिशत सफलता का राज, बच्चों की मेहनत और मार्गदर्शन
दसवीं कक्षा में भी विद्यालय का प्रदर्शन शानदार रहा. आयुष कुमार ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, प्रेम कुमार बरनवाल ने 91.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, और प्रेम कुमार महतो ने 90.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया. दसवीं कक्षा में 74 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, और सभी सफल रहे. बारहवीं कक्षा में 60 बच्चों ने परीक्षा फॉर्म भरा, जिनमें से 58 ने सफलता प्राप्त की. प्राचार्य बिपिन कुमार ने बच्चों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का श्रेय देते हुए उनकी सफलता पर खुशी जताई.