- पूल की नींव कमजोर होने से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
- अधिकारियों ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट के खेतको गांव में दामोदर नदी पर 14 साल पहले बने पुल की स्थिति अब जर्जर हो गई है. पुल की नींव काफी कमजोर हो गई है, जिसे देखने के लिए रांची से ब्रिज एक्सपर्ट टीम और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह खेतको पहुंचे. टीम ने पुल का गहन निरीक्षण किया और पाया कि पुल की नींव में दरारें आ गई हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. जांच में यह भी सामने आया कि पुल के नीचे से बालू का उठाव हो रहा है, जिससे समस्या और बढ़ी है.
इसे भी पढ़ें : Palamu : बसडीहा में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, माओवादी संगठन से जुड़े होने का संदेह
पुल की स्थिति पर विशेषज्ञों ने जताई गंभीर चिंता
टीम और अभियंता सन्न रह गए जब उन्होंने पुल की जर्जर स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि पुल का ऊपरी सतह सही है, लेकिन नींव में ही दरारें आ गई हैं, जो इसकी सुरक्षा के लिए खतरे का संकेत हैं. इस गंभीर समस्या को देखते हुए तत्काल बोकारो उपायुक्त और संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा और इसका समाधान जल्द किया जाएगा. मौके पर सहायक अभियंता रत्नेश्वर दास, कनीय अभियंता जयप्रकाश और रांची की ब्रिज एक्सपर्ट टीम के सदस्य मौजूद थे.