फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो के पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुरम पेटरवार की प्रार्थना-सभा में इस क्षेत्र में शिक्षा एवं चिकित्सा-शिखा को प्रदीप्त करनेवाले स्व रघुनाथ प्रसाद बक्सी की 15 वीं पुण्य-तिथि बहुत भावुकतापूर्वक एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गयी। इस विद्यालय के संस्थापक भी रहे तथा आपकी सुदृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है यह विद्यालय.
इस अविस्मरणीय दिवस के अवसर पर शिक्षक सुनील दास गुरू एवं कृष्ण कुमार प्रसाद ने इनके उत्कृष्ट विचारों एवं कृत्यों का उल्लेख भी किया। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने आर्द्र-नेत्रों से दादाजी को स्मरण करते हुए तस्वीर पर प्रथमतः माल्यार्पण किया तथा पुष्प अर्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी और नतमस्तक होकर इनके सपनों को साकार रूप प्रदान करने का अन्तरंग आशीर्वाद प्राप्त किया।
अपने संबोधन में निदेशक महोदय ने कहा कि मैं अपने पूर्वजों के आदेश और सपनों को पूरा करने में सतत प्रयत्नशील हूँ और आगे भी श्रमशील बना रहूँगा।बोलते-बोलते श्री सिन्हा भावुक हो गए और विद्यार्थियों के उन्नयन के प्रति अपनी कटिबध्दता दुहरायी। क्रमानुसार उपस्थित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इनकी तस्वीर पर भाव -पुष्प अर्पित किया। प्राचार्य अमर प्रसाद ने श्रद्धाजलि समर्पित करते हुए स्व रघुनाथ प्रसाद बक्सी जी आदर्शों की अभिव्यक्ति कर सादर नमन किया।