फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बोकारो जिला के पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुरम पेटरवार की प्रार्थना-सभा में दिन सोमवार को झारखण्ड-सरकार के शिक्षा-मंत्री स्व रामदास सोरेन के निधन पर अश्रुपूर्ण नेत्रों से इनकी तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञातव्य हो कि विगत 16 अगस्त 2025 को ही ये इस निस्सार संसार को त्याग कर स्वर्ग सिधार गए।
झारखण्ड – सरकार तथा आम जनता को यह दूसरा बड़ा झटका लगा। इसी अगस्त माह में एक तो “दिशोम -गुरु” हमारे बीच नहीं रहे, जिनकी विछोह-वेदना से उबरे भी नहीं थे कि दूसरे में शिक्षा-मंत्री भी परलोक सिधार गए। विगत 15 दिनों से ये जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे। अन्ततः ‘जीवन’ हार गया और मौत जीत गई। इस पर विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इनकी निधन पर शोक जताते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमात्मा से प्रार्थना की गई कि इनके परिवार जनों को असह्य पीड़ासहन करने की शक्ति मिले। प्राचार्य अमर प्रसाद ने भी पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि स्व सोरेन जी से शिक्षा-विभाग सशक्त था। हम इनकी कीर्ति को कभी भुला नहीं सकते। शिक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, सुनील दास गुरु, अनन्त सिन्हा, अभिषेक खन्ना, विकास प्रसाद, अनिता प्रसाद, नीरा सहगल, रश्मि आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दुखद मौके पर दो मिनट का मौन रखकर इनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।


