- रजत जयंती समारोह में स्कूल के योगदान की सराहना, क्षेत्र में नए ट्रांसफॉर्मर से सुधरेगी बिजली आपूर्ति
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























शनिवार के दिन झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया विधानसभा क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सबसे पहले वे कसमार स्थित चंद्र नारायण सरस्वती शिशु मंदिर के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए, जहाँ उनका भव्य स्वागत विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा किया गया. दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का विधिवत उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा और संस्कार का केंद्र रहा है और 25 वर्षों की यात्रा समाज के लिए एक प्रेरणा है. उन्होंने सरकार की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए छात्रवृत्ति और आधुनिक शिक्षा व्यवस्था की चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बजरंगबली जन्मोत्सव पर श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
विद्यालय की 25 वर्षों की यात्रा पर मंत्री ने दी शुभकामनाएं
इसके पश्चात मंत्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र, साड़म पहुंचे, जहाँ उन्होंने 10 MVA के नए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, कम वोल्टेज की समस्या समाप्त होगी और किसानों, छोटे उद्योगों को पर्याप्त बिजली मिल सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की मंशा हर घर तक रोशनी पहुँचाने की है और इसके लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना एवं बकाया बिल माफी योजना लागू की गई है. उन्होंने इसे जनकल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नई तकनीक से खेती कर किसान बढ़ाएं आमदनी – मुखिया सिंगो मुर्मू
गोमिया में 10 MVA ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन, बिजली आपूर्ति में होगा बड़ा सुधार
कार्यक्रम की श्रृंखला में अंत में मंत्री योगेंद्र प्रसाद पंचायत बड़की चिदरी के ग्राम छोटकी चिदरी पहुँचे, जहाँ हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में वे सम्मिलित हुए. पूजा अर्चना कर उन्होंने क्षेत्रवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की तथा सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से समाज को एकजुटता और नई ऊर्जा मिलती है.