- घटना के वक्त पति से कर रही थी मोबाइल पर बात, 8 माह की गर्भवती थी सरस्वती
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पेटरवार थाना क्षेत्र के लावागढ़ा मांझी टांड़ में सोमवार रात 20 वर्षीय सरस्वती मुर्मू ने संदिग्ध हालात में फांसी लगाकर जान दे दी। सरस्वती की शादी पिछले साल मई में प्रकाश टुडू से हुई थी और वह 8 महीने की गर्भवती थी। परिजनों के मुताबिक, रात में वह पति से मोबाइल पर बात कर रही थी, जिसके बाद यह घटना हुई। मंगलवार सुबह जब सरस्वती बाहर नहीं आई तो ससुर ईशर मांझी ने कमरे में जाकर देखा कि वह कपड़े की रस्सी से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर मायके वाले भी पहुंचे और देखकर लौट गए। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आईसीसी गेट पर ताम्रकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन
पुलिस कर रही मामले की हर पहलू से जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों और गांव के लोगों के बीच इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।