फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो जिले में 19 अप्रैल को उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने दांतू-खेतको मार्ग पर अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सोनहर के समीप अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर रहे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को विधिवत रूप से जप्त कर पेटरवार थाना को सौंप दिया गया और प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री ने तिलकधारी सिंह का कुशलक्षेम जाना
खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई
अभियान के दौरान खेतको-जारंगडीह पुल का भी निरीक्षण किया गया. छापेमारी में खान निरीक्षक सीताराम टुडू और पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा सहित पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.