- विधायक श्वेता सिंह ने रानी पोखर और जोशी कॉलोनी में 1.75 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों के निर्माण की शुरुआत की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बोकारो जिले के विकास कार्यों को गति देने के लिए बुधवार को कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इन सड़कों का निर्माण रानी पोखर के जगन्नाथ नगर और जोशी कॉलोनी में किया जाएगा. इन परियोजनाओं की कुल लागत 1 करोड़ 75 लाख रुपए है, जिसमें जगन्नाथ नगर में बनने वाली सड़क पर 1 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च होंगे, जबकि जोशी कॉलोनी की सड़क के लिए 61 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है. शिलान्यास के समय स्थानीय लोग उपस्थित रहे और विधायक का स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ पवन पांडेय ने झारखंड सरकार की शराब नीति पर आपत्ति जताई
विधायक श्वेता सिंह ने सड़कों की गुणवत्ता पर दिया विशेष ध्यान, कार्रवाई की चेतावनी
विधायक श्वेता सिंह ने पारंपरिक तरीके से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन सड़कों के बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी और उनकी वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी. विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए संवेदक को चेतावनी दी कि अगर काम में गुणवत्ता से समझौता किया गया तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.