- खनन विभाग की छापेमारी में तीन आरोपी गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
फतेह लाइव, रिपोर्टर


बोकारो जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को खनन विभाग की टीम ने बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोड़ीया बस्ती में छापेमारी की और 18 टन अवैध कोयला जप्त किया. यह छापेमारी बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई. टीम को कथारा क्षेत्र में अवैध रूप से भंडारित कोयला मिला, जिसे जप्त कर बोकारो थर्मल थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पतंजलि परिवार ने नव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रभात फेरी का आयोजन किया
इस छापेमारी के दौरान जुगनू यादव, मनोज महतो और राजू महतो को अवैध खनन के आरोपी बनाया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस अभियान में खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खनन निरीक्षक सीताराम टुडू और बोकारो थर्मल थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी इस प्रकार की छापेमारी जारी रहेगी और अवैध खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.