अप्रैल से जिला प्रशासन का था हस्तक्षेप, संगत को बागडोर मिलने से खुशी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बोकारो के चास गुरुद्वारा साहिब का कई सालों से चल रहा प्रबंध जो की डीसी बोकारो एवं एसडीएम चास के हाथों में था। सोमवार से संपूर्ण प्रबंध गुरुद्वारा साहिब की संगत के हाथों में वापस आ गया है। अप्रैल महीने में श्री अकाल तखत साहिब, अमृतसर के आदेश के बाद बनी 11 सदस्य समिति जो की अब चास गुरुद्वारा साहिब का पूरा प्रबंध एवं कार्य भार संभालेगी।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बर्मामाइंस में खेल संस्कृति का विकास एवं चुनौतियां’ विषय पर क्रीड़ा भारती कीओर से गोष्ठी का हुआ आयोजन

कल चास एसडीएम के द्वारा नयी कमेटी के प्रधान जसमीत सिंह सोढ़ी को गुरु घर की गोलक की चाबी एवं संपूर्ण प्रभार सौंप दिया गया। जसमीत सिंह सोढ़ी ने कहा है कि कई सालों से गुरु घर का प्रबंध और गोलक की चाबी जो की बोकारो प्रशासन के पास थी। अब सारा प्रबंधन गुरु जी की संगत के हाथों में आ गया है। संगत इससे बहुत खुश है।

अब सारी संगत मिलकर गुरुद्वारा साहिब के सारे कार्य मिलजुल कर और अपनी इच्छा अनुसार बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में कर सकेगी। इसके लिए प्रबंधन ने उन सबका आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने इस कार्य को करने में मदद की है। इस मौके में जसमीत सिंह (प्रधान) हरपाल सिंह (उप प्रधान), मनदीप सिंह (ज्वाइंट सेक्रेटरी), रविंद्र सिंह (कैशियर) के साथ पुराने सदस्य सरदार उमेश सिंह, सरवन सिंह भी उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version