- पतकी पंचायत के बगजोबरा गांव में मिली दर्दनाक घटना, पुलिस जांच में जुटी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पेटरवार थाना क्षेत्र के पतकी पंचायत अंतर्गत बगजोबरा गांव में चार महीने से लापता युवक दीपक कुमार (20) का कंकाल बरामद किया गया है. युवक के परिजनों ने उसके कपड़े और मोली धागे के आधार पर शव की पहचान की. यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैलाने के साथ ही ग्रामीणों के बीच भय और चिंता का माहौल बना रही है. दीपक कुमार अपने ननिहाल बगजोबरा में पढ़ाई कर रहा था और दो साल से वहीं रहकर कंप्यूटर क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वह अचल जामुन, बिशनुगढ़ थाना, हजारीबाग का निवासी था और अपने परिवार का इकलौता चिराग था.
इसे भी पढ़ें : Giridih : फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने दी ईद की बधाई, कहा- सभी धर्मों का सम्मान करें
लापता युवक की पहचान, परिवार में मच गई चीख-पुकार
मृतक दीपक कुमार के लापता होने की सूचना पर परिजनों ने पेटरवार थाना में आवेदन दिया और उसकी खोजबीन की मांग की थी. साथ ही, झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र प्रसाद से भी न्याय की गुहार लगाई गई थी. मंत्री ने मामले में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया था, लेकिन महीनों तक कोई सुराग नहीं मिला. अंततः चार महीने बाद बगजोबरा के जंगल में एक कंकाल मिला, जिससे जांच और अधिक गंभीर हो गई. परिजनों ने कपड़े और मोली धागे के आधार पर शव की पहचान की.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गादीश्रीरामपुर में भाकपा माले की बैठक, प्रखंड स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
चार महीने बाद कंकाल मिलने से गांव में मच गई सनसनी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी. इस घटना के दौरान जिला परिषद सदस्य माला कुमारी, झामुमो नेता मनोज टुडू, नारायण गंझू, संजय कुमार सहित अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे. पूरी घटना की गहराई से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई का पता चल सके.