- स्थायी नियोजन की मांग को लेकर मजदूरों ने जताया रोष, प्रबंधन को चेताया
- मजदूरों की एकजुटता, अब आर-पार की लड़ाई का संकेत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के कथारा क्षेत्र अंतर्गत स्वांग वाशरी के स्लरी मजदूरों ने सोमवार को कथारा महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा. मजदूर नेता मुमताज आलम के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने स्थायी नियोजन समेत अन्य लंबित मांगों को लेकर गंभीर चिंता जताई. आलम ने बताया कि बुटकी बाई सहित 41 स्लरी मजदूरों को आज तक नौकरी नहीं दी गई, जबकि उनकी जगह अन्य लोगों को नियुक्त कर दिया गया है. इसको लेकर मजदूरों में भारी असंतोष है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी 27 मई को उक्त मजदूर भूख हड़ताल पर बैठे थे, लेकिन तब उन्हें आश्वासन देकर आंदोलन खत्म कराया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भोगनाडीह में शहीद वंशजों पर लाठीचार्ज की घटना शर्मनाक और निंदनीय – आदिवासी सुरक्षा परिषद
मजदूरों ने जताई नाराजगी, ज्ञापन सौंप कर किया विरोध प्रदर्शन
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कथारा प्रबंधन, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेरमो, थाना प्रभारी बोकारो थर्मल एवं कथारा ओपी के समक्ष यह स्पष्ट किया गया था कि मजदूरों की पहचान की प्रक्रिया CGIT NO.1 धनबाद में लंबित याचिका के तहत विचाराधीन है. इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है. श्री आलम ने चेताया कि यदि आने वाले पांच दिनों में सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो मजदूर पुनः भूख हड़ताल शुरू करने को मजबूर होंगे. इस चेतावनी से प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है.
इसे भी पढ़ें : Top 10 News : देश – दुनिया से जुड़ी टॉप 10 खबरें…पढ़े एक क्लिक में
पहचान प्रक्रिया लंबित, मजदूरों ने फिर दी आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन सौंपने के दौरान मजदूरों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की. बुटकी बाई, महेन्द्र रजक, मुकुंद दूसाद, कार्तिक भुइयां, डिविजन सिंह, सुखवारा बाई, किटू रविदास, दुर्योधन धोबी, नीलकंठ धोबी समेत कई श्रमिक इस दौरान मौजूद रहे. उनका कहना है कि अब वे अपने अधिकार को लेकर किसी भी स्तर तक जाने को तैयार हैं. इस पूरे मामले पर अब सभी की निगाहें प्रबंधन की अगली प्रतिक्रिया और मजदूरों की रणनीति पर टिकी हैं, जिससे आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज हो सकता है.