• बहादुरपुर के मानटांड़ सोना ईट भट्टा के पास घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी
  • पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार सुबह तीन बजे बहादुरपुर गांव स्थित मानटांड़ सोना ईट भट्टा के बगल में बंग्ला भट्टा का धंधा कर रहे तेलीडीह निवासी 32 वर्षीय सुमित कुमार महतो की हत्या अज्ञात लोगों ने गला दबाकर कर दी. घटना की जानकारी सुमित के साथ सोने वाले सोनाबाद निवासी शिबु महतो ने दी. शिबु महतो के मुताबिक, रविवार सुबह जब चार लोग घर में घुसे, तो सुमित कुमार और वह दोनों सो रहे थे. हमलावरों ने सुमित के गले में गमछा डालकर गला दबाया और शिबु महतो का विरोध करने पर उसे भी मारपीट कर चुप रहने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather Update :  झारखंड में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, अगले दो दिन मौसम रहेगा खराब

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान की कोशिश कर रही है. इस दुखद घटना के बाद सुमित कुमार की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version