- दिवंगत फलाहारी महतो के योगदान को नमन, अधिवक्ता संघ में शोक की लहर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
तेनुघाट अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ सदस्य फलाहारी महतो का शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी आयु लगभग 85 वर्ष थी और वह पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थे, जिनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास बगदा भेजा जा रहा था, इसी दौरान वह अधिवक्ता संघ भवन परिसर में लाए गए, जहां संघ के सदस्यों ने उनका अंतिम दर्शन किया और भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. फलाहारी महतो सिविल मामलों के एक प्रतिष्ठित वकील थे और उनका निधन अधिवक्ता संघ के लिए अपूरणीय क्षति है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चूना भट्ठा के पास रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या