चास श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मनाया गया श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश दिहाड़ा, झारखंड सिख समन्वय समिति के प्रधान तारा सिंह व कई सम्मानित सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सिख समन्वय समिति के प्रधान तारा सिंह ने सूबे में हलचल तेज कर दी है. इससे विरोधियो को झटका लगने वाला है. इसी कड़ी में शुक्रवार को समिति के प्रतिनिधि बोकारो चास स्थित श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में आयोजित श्री गुरु ग्रंथ साहेब के प्रकाश दिहाड़े के समागम में शामिल हुए. वहां संगत से रूबरू होते हुए पटना चुनाव को लेकर भी पत्ते खोले. साथ ही समिति को झारखंड स्तर पर विस्तार करने की रणनीति पर भी काम किया गया. यहां अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज्योति सिंह मथारू, समिति के प्रधान तारा सिंह एवं टीम को सम्मानित किया गया.
इसके बाद प्रधान के अलावा समिति के संरक्षक सरदार गुरुमुख सिंह मुखे एवं प्रधान सरदार तारा सिंह के नेतृत्व में झारखंड सरकार में अल्पसंख्यक आयोग के वाईस चेयरमैन सरदार ज्योति सिंह मथारु से बोकारो परिसदन के सभा कक्ष में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार पूर्ण भेंट की गई. इस मुलाकात के दौरान अन्य कई मुद्दों के साथ आगामी तख़्त पटना साहिब की दक्षिण बिहार की सीट पर सक्षम प्रत्याशी के चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई. समिति को आयोग के ज्योति सिंह मथारु ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही वहां यह निर्णय हुआ कि जल्द ही झारखंड के सभी प्रमुख शहरों के गुरुद्वारों के प्रधान के साथ विचार विमर्श किया जाएगा.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन तरसेम सिंह सेमे, वरिष्ठ मीत प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, दलजीत सिंह दल्ली, इंदर सिंह इंदर, अमरजीत सिंह अम्बे, मीत प्रधान त्रिलोक सिंह, गुरदीप सिंह काके, सुखपाल सिंह खैरा, वरिष्ठ सलाहकार अवतार सिंह भाटिया, दलजीत सिंह बिल्ला, महासचिव बलजीत सिंह तथा अन्य पदाधिकारी शामिल थे.